Success Story Of Thomas Alva Edison सक्सेस स्टोरी ऑफ थॉमस ऐ ल्वा एडिसन एक बच्चा था वह स्कूल में हर रोज पढ़ने जाता था। उसके टीचर ने उसे एक लेटर दिया, और कहा कि तुम यह लेटर घर जाकर अपनी मां को देना। वह बच्चा स्कूल से छुटने के बाद खेलते खेलते अपने घर गया और घर पहुंचते ही अपनी मां को वह लेटर दिया। जो उसके टीचर ने उसे दिया था। उसकी मां ने वह लेटर खोला और पढ़ा। जैसे ही उसकी मां ने वह लेटर पढ़ा, वह रोने लगी। बच्चे ने पूछा कि मां तुम क्यों रो रही हो ? लेटर में मेरे टीचर ने क्या लिखा है ? जो तुम रो रही हो। तब उसकी मां ने बताया कि बेटा लेटर में यह लिखा है कि " आपका बेटा बहुत होनहार है, आपका बेटा इस स्कूल में सबसे ज्यादा होशियार है, आपका बेटा जीनियस है, और हमारी स्कूल बहुत छोटी है, हमारी स्कूल में ऐसी साधन स