There Is Nothing Impossible For you In This World
➤ अगर आप सोच सकते हैं, तो आपके
लिए
नामुमकिन
नाम
की
कोई
चीज
है
ही
नहीं। क्योंकि
आप
जो
सोच
सकते
हैं
वह
सब
आप
कर
सकते हैं। जीत और हार तो हमारी सोच है। हम अगर ठान ले कि मुझे जीतना ही है, तो हम जरूर जीत सकते हैं।
➤ Confidence क्या है ? कॉन्फिडेंस यानी जब चीजें आपके अनुसार ना हो, फिर भी आप अपने काम में लगे रहो। कॉन्फिडेंस यह नहीं कि सभी काम आपके अनुसार हो, तभी आप खुश रहो, कॉन्फिडेंस यह है कि जब लोग आपको ना पसंद करें, फिर भी आप खुश होकर अपने सपने को पूरा करने के प्रयास में लगे रहो। आप मन में ठान लेते हो की यह काम में मैं, सफल होने ही वाला हूं, तो आप उस काम में सफल होकेही रहते हो।
➤ जब आपकी जिंदगी में कोई बदलाव आए, तो दुखी मत होना क्योंकि जब बदलाव आता है तो कुछ ना कुछ अच्छा ही होता है। हर छोटा बदलाव हमें बड़ी कामयाबी की ओर ले जाता है। जब
बदलाव
आएगा
तभी
हम
आगे
बढ़ेंगे,
अगर
हमारे
अंदर
बदलाव
नहीं
आता
है
तो
हम
वहीं
के
वहीं
रह
जाते
हैं। हर
छोटी
सफलता
हमें
बड़ी
सफलता
की
तरफ
ले
जाती
है। इसलिए
छोटी
सी
सफलता
का
भी
आनंद
उठाओ। उसकी
खुशी
मनाओ Law Of Attraction के
अनुसार
हम
जिस
चीज
का
आनंद
उठाते
हैं,
जिस
घटना
के
लिए
खुशी
महसूस
करते
हैं,
हम
उससे
अधिक
हमारी
जिंदगी
में
आकर्षित
करते
हैं। आप
धन
को
अपनी
और
आकर्षित
करना
चाहते
हो
तो
छोटी
छोटी
रकम
मिलने
पर
भी
बहुत
खुशी
का
एहसास
करो। ऐसा
करते
करते
आप
बड़ी
रकम
को
अपनी
और
आकर्षित
करोगे। इसलिए हर छोटा
बदलाव
भी
आपके
लिए
बहुत
मायने
रखता
है।
➤ एक बात याद रखिए जो आसानी से हमें मिल जाता है, वह हमें कभी खुशी नहीं देता, लेकिन जो आसानी से मिल जाता है उसकी कद्र करना सीखो, तभी आपके पास वह लंबे समय तक रहेगा। नहीं तो वह दूर चला जाएगा और जो चीज आपने कड़ी मेहनत करके पाई है, वह हमेशा आपके साथ रहती है। मानो कि आपने हमेशा पॉजिटिव विचार करने की आदत बनाई है, बाद में कैसा भी नेगेटिव विचार आपके मन में आ जाए तो आप उसे इग्नोर कर दोगे और उसे भगा दोगे। उस नेगेटिव विचार को अपने Subconcious Mind के अंदर घुसने नहीं दोगे। क्योकि आपने कड़ी महनतसे Positive affirmation,Meditation,relaxation करके अपने माइंड को ऐसा बना दिया है की, हमेशा वह पॉजिटिव विचार ही करता है। और अगर गलती से भी कोई नेगेटिव विचार आपके Subconcious Mind में आ जाए तो आपको उसे बाहर निकालने का अच्छी तरह आता है। कैसी भी बुरी घटना क्यों ना हो, आप उसमें से पॉजिटिव बातें ढूंढ ही लेते हो, बाद में आपको कोई कितना भी भला बुरा क्यों ना कहें, आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसी तरह आप मेहनत करके जो भी पाते हो चाहे वह पैसा हो, स्वास्थ्य हो, संबंध हो,याज्ञान हो, या कोई हुनर हो, वह
हमेशा
आपके
पास
ही
रहेगा।
➤ अगर आपने कड़ी मेहनत करके पैसा कमाना सीख लिया हो, आपने अपने SubconciousMind को पैसे कमाने के हुनर से प्रोग्रामिंग कर दिया हो। और आपका कमाया हुआ धन चला भी जाए, तो भी आप फिर से, थोड़े ही समय में, उतना धन कमा ही लोगे। क्योंकि आपके Subconcious Mind को पैसे कमाने की सारी टेक्निक आती है। आपने Visualization,Relaxation,PositiveThoughts Affirmations से अपने माइंड को प्रोग्रामिंग कर दिया है। आपका धन आपका माइंड ही है, आपकी असली संपत्ति आपका SubconciousMind है। आपके सोचने की शक्ति ही आपका धन है। आपकी कल्पना शक्ति ही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है।
Thank You
Comments
Post a Comment