Skip to main content

How To Understand Yourself In Hindi


 How To Understand Yourself -



➤अपने  आपको  पहेचानो। 
➤बुरे वक्त का सामना कैसे करें ?
➤अगर आप टूट गए हो तो कौन आपका साथ देगा ?
           दोस्तों सभी लोगों के जीवन में सुख और दुख दोनों आते हैं।  जब सुख आता है तो, हम खुश खुशहाल हो जाते हैं।  हमें सब कुछ अच्छा लगता है, लेकिन जब दुख आता है, तो हम टूट जाते हैं ,निराश हो जाते हैं, ऐसा लगता है जैसे सब कुछ खत्म हो गया हो ,आपको जब ऐसा लगता है कि आप अकेले हो गए हो ?  आपको जब ऐसा लगता है कि मेरा साथ कौन देगा ?
            तो दोस्तों मैं आज आपको एक ऐसे आदमी से मिलवाने जा रहा हूं, जो आपकी जिंदगी बदल देगा।  जो आपको हमेशा साथ देगा।  आपको सभी दुखों से बाहर निकालेगा। जब आप उस आदमी को जान लोगे तो आप कभी अपने आपको अकेला महसूस नहीं  करोगे। 
           तो दोस्तों उस आदमी से मिलने के लिए तैयार हो जाओ। 

(1)  आईने के सामने जाइए -

 आप आईने के सामने जाओ और देखो उसमें जो आदमी आपको दीख रहा है वह है, आपको हमेशा साथ देने वाला। 
     दोस्तों वह आदमी आप खुद  हो। आप खुद ही अपने आप को साथ दे सकते हो। अगर आपको जब भी ऐसा लगे कि मैं अकेला हो गया हूं ,तो आईने के सामने खड़े हो जाओ, और  अपने आप से कहो तू  चिंता छोड़ दे ,मैं तेरे साथ हूं। हम सभी मुसीबतों से लड़ लेंगे। तू  निश्चिंत हो जा मैं तेरा साथ देने के लिए गया हूं। 
      दोस्तों आप से बेहतर आपको कोई नहीं समझ सकता। आपके अंदर सभी मुसीबतों से लड़ने की शक्ति है    भगवान ने उसके सभी पावर आपको दिए हैं आप में कितनी शक्ति है यह आप नहीं जानते, आप भगवान की एक रचना है, जो बहोत बेहतरीन है, आपको आपके अलावा अच्छी तरह कोई नहीं पहचान सकता। 

(2)  खुद से प्यार कीजिए -

         दोस्तों आप खुद से प्यार कीजिए।  आप जब खुद से प्यार करेंगे। तभी दूसरे लोग आपको प्यार करेंगे।  आप खुद पर विश्वास करेंगे तभी लोग आप पर विश्वास करेंगे। कोई भी समस्या हो, समाधान आपके पास ही है। अगर आपको कोई समस्या का हल नहीं मिल रहा हो, तो थोड़ी देर या थोड़े समय के लिए शांत हो जाइए ,आपको समाधान मिल जाएगा दुनिया में कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका हल ना हो। 

   ➤(3 ) अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दीजिए -

         दोस्तों आपके जैसा परफॉर्मेंस कोई नहीं कर सकता। चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो, चाहे वह डांस  हो, आर्ट हो, स्टेज परफॉर्मेंस हो, या गाना हो, एक्टिंग हो या स्माइल हो, या  स्पीच हो ,आपके जैसा गाना कोई नहीं गा सकता, आपके जैसी कहानी कोई नहीं लिख सकता। आप अपने आप में  यूनिक हो। भगवान ने हर इंसान को कोई ना कोई कला दी ही है, जिसमें वह सबसे अच्छा परफॉर्मेंस कर सकें, भगवान ने हर इंसान को कोई ना कोई टैलेंट देख कर ही इस दुनिया में भेजा है। 
       अगर आपको गाना पसंद है तो दिल से गाइए, एक ना एक दिन आप जरुर सफल होंगे। अगर आपको चित्र बनाना पसंद है तो पूरे उत्साह के चित्र बनाइए। अगर आपको नेतृत्व करना पसंद है, तो नेतृत्व दिल से कीजिए इमानदारी से करिए, एक ना एक दिन वही आपकी पहचान बनेगी। आप जो भी अच्छा काम कर रहे हो अपने लिए कर रहे हो।  भले ही यह दुनिया आप की कदर करें, या ना करें, लेकिन ब्रह्मांड कदर जरूर करता है,  भले ही आपको एक बार सफलता ना मिले, दूसरी बार ना मिले, तीसरी बार ना मिले, उसमें लगे रहिए, कोशिश करते रहिए एक ना एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी। 




 ➤(4) खुद की रिस्पेक्ट कीजिए -

       खुद की रिस्पेक्ट करो, सेल्फ रिस्पेक्ट, दोस्तों खुद की रिस्पेक्ट करो।  कोई आपकी रिस्पेक्ट  ना करें  तो निराश मत होना, आप खुद अपनी रिस्पेक्ट करो। अगर आप कोई अच्छा काम करो, या आपका कोई काम हो जाए, या कोई नया काम करो तो आईने के सामने जाओ और अपनी आंखों में आंखें डाल कर बोलो। 
     "Congratulation ...( Your name ). I Respect You. Your Great. I love You. मैं तेरी बहुत कदर करता हूं ,मैं तेरी इज्जत करता हूं।" 
    अगर कोई आपकी मजाक उड़ाए तो दुखी मत होना, जो कोई भी आपकी मजाक करता है, या हंसी उड़ाता है ,तो असल में वह आपकी हंसी नहीं उड़ाता, वह खुद की हंसी उड़ाता है। आप जब आपकी रिस्पेक्ट खुद करना सीख जाते हो, तो कैसा भी आपका मजाक हो, कैसी  भी आप की Insult हो, आपको कोई फर्क नहीं पड़ता।  जब तक आप अपनी रिस्पेक्ट नहीं करते, तो कोई आपकी रिस्पेक्ट नहीं करेगा, जब आप अपनी रिस्पेक्ट करोगे तो आपकी काम करने की शक्ति बढ़ जाएगी। आपके मन में हमेशा अच्छे विचार ही आएंगे, हम अपनी  रिस्पेक्ट करके बहुत अच्छा जीवन जी सकते हैं।  अगर आप खुद की इज्जत करना अच्छी तरह सीख जाएंगे, तो आप दूसरों की भी अच्छी तरह इज्जत और रिस्पेक्ट करना सीख जाएंगे , और सफलता आपके कदम चूमेगी। खुद की इज्जत करने से आपको बहुत फायदा होगा। 

➽ खुद का मंत्र
   ⏩दिन--दिन मेरा अपने प्रति प्यार और विश्वास बढ़ता जा रहा है ⏪

 ➤ (5) खुद के बारे में अच्छा सोचो -

          हमें खुद के बारे में हमेशा अच्छा सोचना चाहिए।जब हम  खुद के बारे में अच्छा सोचेंगे, तो हम दूसरों के बारे में भी अच्छा सोचने लगेंगे। आप जब सुबह ऑफिस के लिए निकलो तो अच्छे विचार ही करें, कि आज तो ऑफिस में बहुत अच्छा होने वाला है, आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है ,सुबह उठकर सोचे कि मैं कितना अच्छा काम कर रहा हूं। मैं पूरे दिन काम करता हूं जिससे मेरा घर चलता है, मैं कितना अच्छा हूं कि मैं सबको खुश रखता हूं। 
    अभी तक जितनी भी सफलता मिली है छोटी या बड़ी उसकी एक लिस्ट बनाओ। और उसे हर रोज पढ़ो, अगर आप जन्म से लेकर अभी तक की सफलताओं की लिस्ट बनाने बैठोगे तो आप लिखते लिखते थक जाएंगे ,आपको एहसास होगा कि मैंने कितनी सारी सफलताएं हासिल की। और  मुझे जो नहीं मिला, जिसमें मुझे निष्फलता मिली वह तो बहुत कम है ,  मेरी सफलता  बहुत ज्यादा है।
Thank you.





   

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Three Techniques Of Sub-Concious Mind
Two Secret Of Success in Gujarati  Power Of Sub-Concious Mind

પ્રેરણાત્મક ગુજરાતી સુવિચાર - ભાગ-૧

  પ્રેરણાત્મક ગુજરાતી સુવિચાર