You Are Powerful तुम शक्तिशाली हो। ➤ तुम जितना सोचते हो उससे कहीं ज्यादा तुम मजबूत हो। तुम जितना अपने आप को मानते हो उससे कई गुना ज्यादा, तुम शक्तिशाली हो। तुम अपने बारे में जो भी सोचते हो, उससे अधिक तुम अच्छे इंसान हो। तुम जितना सोचते हो, उससे कई गुना ज्यादा तुम मुश्किलों से लड़ सकते हो। तुम मानते हो उससे अधिक तुम्हारे अंदर निर्णय सकती है। ➤ किसी चीज का इंतजार मत करो, जो भी करना है शुरू कर दो। क्योंकि समय कभी रुकता नहीं, एक बार समय चला गया फिर कभी नहीं आएगा। समय के साथ चलते रहो क्योंकि समय ही धन है, समय ही प्रेरणा है, समय ही जीवन, है समय ही प्यार है, समय ही ताकत है, समय ही हर समस्या का समाधान है। समय ही हर दुखों की दवा है। ➤ कोई आपका साथ छोड़ दे तो चिंता मत करो, क्योंकि वही लोग साथ छोड़ देते हैं जो आपके साथ चलने लायक नहीं होते। और इतना याद रखना कि, इस दुनिया में आप खुद अपने