The Success Story Of MICHAEL JORDAN - Article In Hindi
माइकल जॉर्डन की सफलता
की
कहानी
दोस्तों इस कहानी से आपको जीवनमें कुछ बड़ा करनेकी प्रेरणा मिलेगी। अगर आप निराश हो गए हो, टूट गए हो तो ये कहानी आपको साहस और हिंमत देगी।
एक गांव था। उस गांव में एक गरीब परिवार रहता। था उस परिवार में एक लड़का था। उसके परिवार की तनख्वाह बहुत कम थी। माता
पिता
को
घर
चलाने
में
बहुत
तकलीफ
होती
थी। एक
दिन उसके पिता
ने उसको को
बुलाया,
और
उन्होंने
एक
टी-शर्ट
निकाली
और
पूछा
कि
बेटा
इस
टी
शर्ट
की
कीमत
क्या
है ?उसने
कहा
$1
बाद
में
पिता
ने
कहा "बेटा
तुम्हें
इस
टीशर्ट को $2 में बेच कर आना है" होशियार
बेटे
ने
बोला
हां
पिता
जी
मैं
इस
टी-शर्ट
को
बेच
के
आऊंगा। बाद
में
वह
सोचने
लगा
कि
टी-शर्ट
को
में
$2 में
कैसे बेचू।
बाद में उसने टीशर्ट को बहुत अच्छी तरह धोया और बेचने के लिए निकल गया। उसने टी-शर्ट को बेचने के लिए पूरे दिन मेहनत की लेकिन बेच नहीं पाया। फिर भी वह हिम्मत नहीं हारा और रेलवे स्टेशन गया वहां किसी ने $2 में वह टी शर्ट खरीद ली। घर जाकर उसने $2 अपने पिता को देते हुए बोला 'पिताजी मैं टी-शर्ट बेचने में सफल हुआ ' और पिताजी $2 देखकर खुश हो गए।
2 दिन के बाद पिता ने फिर से उस बेटे को अपने पास बुलाया और दूसरी टीशर्ट निकाल कर कहा 'बेटा इस टीशर्ट की कीमत क्या है?"
बेटे ने कहा $1
बाद में पिता ने कहा "तुम्हें आज इस टीशर्ट को बाजार में जाकर $20 में बेच कर आना है" बेटे ने कोई बहाना नहीं बनाया और सोचने लगा कि यह टी-शर्ट को $20 में कैसे बेचू।
वह सोच रहा था कि अचानक उसके मन में एक विचार आया। कि क्यों ना मैं इस टीशर्ट पर मिक्की माउस का चित्र चिपकाकर बेचू। बाद में उसने टी-शर्ट पर मिकी माउस का चित्र चिपकाया और जहां धनवान लोगों के बच्चे पढ़ते थे, उस स्कूल के सामने जाकर खड़ा हो गया और वह टी-शर्ट बेचने के लिए जोर जोर से आवाज लगाने लगा कि "मिकी माउस की टीशर्ट सिर्फ $20 में जल्दी ले लो" "एक ही बची है" एक
बच्चे
ने
यह
देखा
और
अपने
पिताजी
से
कहा
कि
मुझे
यह
टीशर्ट
चाहिए
और
उस
बच्चे के पिताजी ने वह टीशर्ट $20 में खरीद ली और $5 टीप में दिए। टी-शर्ट बेचकर वह बहुत खुश हुआ और घर जाकर पिताजी के हाथ में $25 दिए और बोला "पिताजी आज भी में सफल हुआ" पिताजी बहुत खुश हुए और बोले "बेटा मुझे तुम पर पूरा विश्वास है, तुम बड़े होकर बहुत बड़े आदमी बनोगे, तुम बहुत बड़ी सफलता पाओगे। "
कुछ दिनों के बाद पिता ने फिर से उस बेटे को बुलाया और तीसरी टीशर्ट दिखाते हुए बोले 'बेटा इस टी शर्ट की कीमत कितनी है ?"
बेटे ने कहा पिताजी $1
फिर फिर पिताजी ने कहा "बेटा आज तुम्हें इस टीशर्ट को $200 में बेच कर आना है" बेटे ने इनकार नहीं किया। उसने कोई बहाना नहीं बनाया। उसने मना नहीं किया, लेकिन वह फिर से सोचने लगा कि टी-शर्ट को $200 में कैसे बेचा जाए।
तभी उनके गांव के पास वाले शहर में हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस आई हुई थी। यह उसको पता चला और वह खुशी से झूम उठा और तुरंत वह टीशर्ट लेकर वह शहर पहुंच गया। जहां खूबसूरत एक्ट्रेस थी और एक्ट्रेस के पास पहुंचकर टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ करवाने के लिए बार-बार बोलता रहा. बाद में उसकी जीद से हार मानकर उस एक्ट्रेस
ने
टी-शर्ट
पर
ऑटोग्राफ
दे
दिया।
उसके वह बाद बाजार गया और एक छोटा स्टॉल बनाया। और जोर जोर से बोलने लगा कि "हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस का ऑटोग्राफ वाला टी-शर्ट, सिर्फ $200 में" वहां बहुत भीड़
जमा
हो
गई। भीड़
में
से
लोगों
ने
उस
टी-शर्ट
को
खरीदने
के
लिए
बोली
शुरू
कर
दी,
वहां
300, 400 तो कोई $1000 देने को भी तैयार हो गया। बाद में पीछे से एक आदमी ने आवाज लगाई कि "मैं $2000 दूंगा" और उसने वह टी शर्ट उस आदमी को बेच दी। घर जाकर अपने पिताजी के हाथ में $2000 दिए। पिताजी आज बहुत ही खुश हुए और उनकी आंखें खुशी के आंसू से भर गई।
पिताजी ने बेटे से कहा "बेटे तुम अब जिंदगी में बहुत बड़ी सफलता पाओगे। तुम अब जो चाहे वह कर सकते हो। तुम अब कुछ भी पा सकते हो।"
दोस्तों वह बेटा माइकल जॉर्डन था जिसको
दुनिया
बास्केटबॉल
का
भगवान
मानती
है।
दोस्तों इस स्टोरी के जरिए मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि, कैसे गरीब से अमीर बना जा सकता है। और कोई भी काम हो, बहाने बनाने की बजाय वह कैसे हो सकता है उसके बारे में सोचना चाहिए। माइकल जॉर्डन के जैसी सोच आपके पास भी है। आप भी सफलता पा सकते हो। बस आपको माइकल जॉर्डन की तरह सोचना पड़ेगा।
Thank You
Comments
Post a Comment